BJP leader absconding in JEE paper leak case: उत्तराखंड (Uttarakhand) में जेईई पेपर लीक कांड में फरार चल रहे आरोपी भाजपा नेता संजय धारीवाल पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन, संजय धारीवाल अभी भी पकड़ से दूर है।
उत्तराखंड में पेपर लीक मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां युवाओं द्वारा इसका जमकर विरोध हो रहा है। तो वहीं हर दिन इस मामले में नए खुलासे होते जा रहे हैं। जिसमे अब बीजेपी नेता और मोहम्मदपुर जट के ग्राम प्रधान संजय धारीवाल का नाम सामने आया है। बता दें कि जेईई पेपर लीक कांड में फरार चल रहे आरोपी भाजपा नेता और मोहम्मदपुर जट के ग्राम प्रधान संजय धारीवाल पर हरिद्वार पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही उनकी तलाश भी जारी है।
पुलिस ने बताया कि संजय धारीवाल समेत 3 लोगों पर पच्चीस पच्चीस हजार के इनाम की घोषणा की है। आरोपी भाजपा नेता और दो अन्य आरोपियों की तलाश में SIT सहारनपुर से यूपी के बलिया तक छापेमारी कर रही है। पटवारी और जेई पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन भाजपा नेता संजय धारीवाल अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।