India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: उत्तराखंड एसटीएफ को मुंबई के पत्रकार जे डे हत्याकांड के मामले में पैरोल से फरार सजायाफ्ता अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल मुंबई में छोटा राजन गैंग का सदस्य मुंबई के बहुचर्चित पत्रकार जे डे हत्याकांड में शामिल अपराधी दीपक सिसोदिया मुंबई की अमरावती सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था और पैरोल पर जेल से छूटकर हल्द्वानी आया था। जिसे इसी साल मार्च में पैरोल खत्म होने के बाद जेल जाना था लेकिन अपराधी दीपक सिसोदिया मार्च में अपने घर से फरार हो गया।
जिसकी गुमशुदा रिपोर्ट मुंबई पुलिस ने हल्द्वानी थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस और कई जांच एजेंसियों को इस अपराधी की तलाश थी उत्तराखंड एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि फरार अपराधी नेपाल में छिपा हुआ है और चोरी छिपे अपने घर हल्द्वानी आता है। सोमवार सुबह एसटीएफ ने सूचना मिलते ही दीपक सिसोदिया को बनबसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
इस कामयाबी पर एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी जेडे हत्याकांड में मुंबई की जेल में बंद था। पैरोल पर बाहर था लेकिन पैरोल पूरी होने के बाद अब तक फरार चल रहा था। जिसकी रिपोर्ट मुंबई पुलिस ने हल्द्वानी थाने में लिखी थी और तभी से उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ को इस अपराधी की तलाश थी। जिसे सोमवार सुबह नेपाल उत्तराखंड बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया। इस और जल्द ही अपराधी को मुंबई पुलिस को सौंप दिया जाएगा।