इंडिया न्यूज: (CM Dhami gave instructions to officials on loss) प्रदेश में 3 दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते सीएम धामी ने शुक्रवार को राज्य आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। इसके साथ ही सरकार की तरफ से किसानों को हर संभव मदद भी देने का आश्वासन दिया है।
पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते राज्य में होने वाले नुकसान और ताजा स्थिति जानने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार की रात राज्य आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचे। जहां उन्होंने बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया।
बता दें, मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश के चलते राज्य में किसानों को काफी नुकसान हुआ है जिसके लिए प्रशासन की टीमों को नुकसान का आकलन करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फसलों को हुए नुकसान को लेकर विभाग और राज्य आपदा नियंत्रण विभाग इसका आकलन कर रहा है। जिसके बाद राज्य सरकार की तरफ से किसानों को हर संभव मदद दी जाएगी।
वहीं, चारधाम यात्रा से ठीक पहले प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण केदारनाथ में रास्ते से बर्फ हटाने के कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक-दो दिन बारिश और बर्फबारी के बाद प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है ऐसे में यात्रा के लिए भी अभी 20 दिन का वक्त बचा हुआ है। सरकार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था बनाने में जुटी हुई है।