होम / Uttarakhand News: युवाओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में टिहरी के शहीद पार्क पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, CBI जांच की करी मांग

Uttarakhand News: युवाओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में टिहरी के शहीद पार्क पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, CBI जांच की करी मांग

• LAST UPDATED : February 12, 2023

(Demonstration against the government at Tehri’s Shaheed Park in lathicharge case on youth) उत्तराखंड (Uttarakhand) में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज और पेपर लीक मामले में विभिन्न संगठनों ने राज्य आंदोलनकारी शहीद पार्क नई टिहरी में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान गिरफ्तार युवाओं की जल्द रिहाई और पेपर लीक की सीबीआई से जांच की मांग की।

पेपर लीक मामले में सरकार को घेरा

उत्तराखंड में पेपर लीक मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर बेरोजगार युवा इसे लेकर आक्रोश में नजर आ रहें है। तो वहीं अब धीरे-धीरे इस मामले को सियासी हवा मिलती जा रही है। बता दें कि बेरोजगार युवाओं पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज और पेपर लीक मामले में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने इस पर सरकार को घेरा है। जिसके चलते आज राज्य आंदोलनकारी शहीद पार्क नई टिहरी में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने गिरफ्तार युवाओं की जल्द रिहाई और पेपर लीक की सीबीआई से जांच की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और LIU भी तैनात रही।

 सीबीआई जांच की मांग जारी

राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक नई टिहरी में राज्य आंदोलनकारी मंच के नेतृत्व में कांग्रेस, सीपीआई सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि देहरादून में युवाओं पर हुये लाठी चार्ज मामले में राज्य आंदोलनकारी मंच इसकी घोर निंदा करता हैं। साथ ही सरकार से यह भी मांग करता है कि जब तक पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच नहीं हो जाती, तब तक किसी भी भर्ती का पेपर न करवाया जाए। वहीं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज राणा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान आम जनता और युवाओं को कई हसीन सपने दिखाये थे, लेकिन सरकार उनपर खरी नहीं उतर पा रही है। जिसके चलते इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कहा कि युवाओं के समर्थन में आगे भी वह धरना प्रदर्शन जारी करते रहेंगे।

Also Read: Pauri News: CM धामी ने मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का किया शुभारंभ, इन योजनाओं पर भी की घोषणा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox