(Demonstration against the government at Tehri’s Shaheed Park in lathicharge case on youth) उत्तराखंड (Uttarakhand) में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज और पेपर लीक मामले में विभिन्न संगठनों ने राज्य आंदोलनकारी शहीद पार्क नई टिहरी में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान गिरफ्तार युवाओं की जल्द रिहाई और पेपर लीक की सीबीआई से जांच की मांग की।
उत्तराखंड में पेपर लीक मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर बेरोजगार युवा इसे लेकर आक्रोश में नजर आ रहें है। तो वहीं अब धीरे-धीरे इस मामले को सियासी हवा मिलती जा रही है। बता दें कि बेरोजगार युवाओं पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज और पेपर लीक मामले में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने इस पर सरकार को घेरा है। जिसके चलते आज राज्य आंदोलनकारी शहीद पार्क नई टिहरी में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। उन्होंने गिरफ्तार युवाओं की जल्द रिहाई और पेपर लीक की सीबीआई से जांच की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और LIU भी तैनात रही।
राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक नई टिहरी में राज्य आंदोलनकारी मंच के नेतृत्व में कांग्रेस, सीपीआई सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि देहरादून में युवाओं पर हुये लाठी चार्ज मामले में राज्य आंदोलनकारी मंच इसकी घोर निंदा करता हैं। साथ ही सरकार से यह भी मांग करता है कि जब तक पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच नहीं हो जाती, तब तक किसी भी भर्ती का पेपर न करवाया जाए। वहीं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सूरज राणा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव के दौरान आम जनता और युवाओं को कई हसीन सपने दिखाये थे, लेकिन सरकार उनपर खरी नहीं उतर पा रही है। जिसके चलते इसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कहा कि युवाओं के समर्थन में आगे भी वह धरना प्रदर्शन जारी करते रहेंगे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…