INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), उत्तराखंड : चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएमओ ने बता कि चारधाम यात्रा शुरु होते ही दो दिन में लगातार दो घटनाएं सामने आई हैं।
प्रदेश में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। जिसके बाद से सरकार से लेकर प्रशासन द्वारा अपनी तैयारीयां पूरी कर ली गई है। इसके बाद भी दो घटनाएं सामने आई है। बता दें, यमुनोत्री जाते समय एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। तो वहीं केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे से एक अधिकारी की मौत हो गई। जिसके बाद से अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।
बता दें, पिछले दिनों आपदा से निपटने के लिए जिला अस्पताल में मॉकड्रिल का करवाई गई थी। जिसके बाद इस दौरान कुछ कमियां पाई गईं। वहीं, एक बार फिर शासन की ओर से नई गाइडलाइन बनाई जा रही है।जिसके बाद से नई गाइडलाइन के आधार पर दोबारा मॉकड्रिल करवाई जाएगी।