India News (इंडिया न्यूज), उत्तराखंड : डॉ आर राजेश कुमार का कहना है कि पूरे यात्रा रूट पर गिर 100 से 200 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है साथ ही यात्रा मार्ग में तैनाती के साथ-साथ हेल्थ एटीएम भी लगाए गए।
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए भी अपनी तैयारियां कर ली है। बता दें, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की यात्रा मार्ग में तैनाती के साथ-साथ पूरे यात्रा मार्ग में हेल्थ एटीएम भी लगाए गए हैं।
एटीएम की मदद से श्रद्धालु अपने पल्स, बीपी, ईसीजी और ऑक्सीजन लेवल को आसानी से चेक कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन हेल्थ एटीएम में 1 दिन में 70 से ज्यादा टेस्ट किए जा सकते हैं जबकि केदारनाथ रूट पर केयर टेस्टिंग डिवाइस के पॉइंट बनाए गए हैं। जिसमे 1 दिन में 28 टेस्ट किए जा सकते हैं।
प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार का कहना है कि पूरे यात्रा रूट पर गिर 100 से 200 डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है, जिससे आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सके। साथ ही उन्होंने अपील भी की है कि आने वाले यात्री अपना हेल्थ चेक अप कराने के बाद ही अपनी यात्रा की शुरुआत करें और किसी भी तरह की परेशानी होने पर नजदीकी हेल्थ पॉइंट पर जरूर जाएं।
Also Read: Champawat News: लोहाघाट के पूर्व भाजपा विधायक ने विकास कार्य को ठप करने का लगाया आरोप