होम / Uttarakhand News: विधायक उमेश कुमार ने करवाया 61 निर्धन व अनाथ युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह, 25000 लोगों ने की शिरकत

Uttarakhand News: विधायक उमेश कुमार ने करवाया 61 निर्धन व अनाथ युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह, 25000 लोगों ने की शिरकत

• LAST UPDATED : June 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News: रुड़की के नेहरू स्टेडियम में खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा रविवार को 61 निर्धन व अनाथ परिवार की कन्याओं का विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। जिसमें 39 हिन्दू व 22 मुस्लिम कन्याओं का विवाह करवाया गया। विवाह  समारोह को हिंदू व मुस्लिम रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया।

101 निर्धन कन्याओं का विवाह कराने का लक्ष्य

इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि इस बार 61 हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के युवक-युवतियों के विवाह समारोह करवाया गया है और इसी वर्ष अक्टूबर में 101 निर्धन कन्याओं का विवाह करवाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है और विश्वास है कि ऐसा प्यार आगे भी बना रहेगा। उमेश कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम को कुछ लोग राजनीति का नाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यह राजनीति है तो मुझे पसंद है और सभी नेताओं को ऐसी राजनीति करनी चाहिए ताकि इस बहाने निर्धन कन्याओं का भला हो और कई पिता कर्ज के तले दबने से बच जाएंगे।

सर्व समाज के लोगों का किया आभार व्यक्त

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आए सर्वसमाज के लोगों का वह आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने सभी नव युगल जोड़ों को शुभकामनाएं प्रेषित की। विधायक उमेश कुमार द्वारा सभी विवाहित जोड़ों को घरेलू सामान भी उपलब्ध करवाया गया। उन्होंने कहा कि आज के समारोह में लगभग 25000 लोगों ने शिरकत की है और हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल को कायम किया है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में 101 कन्याओं का विवाह दोबारा कराया जाएगा जिसका पंजीकरण आज से खोल दिया गया है इसके अंतर्गत निर्धन व अनाथ युवक युवतियां अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Haldwani News: प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर बनाने और बेचने वालों की अब खैर नहीं, 15 कंपनियों को RTO का नोटिस

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox