India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: ऊधम सिंह नहर के किच्छा में रहने वाले एक शकस के साथ रूद्रपुर के आइलेट सेंटर द्वारा 850000 की धोखा धड़ी का मामला सामने आया है। मामले में शिकायत के बाद कार्यवाही ना होने पर पीड़ित लोग किच्छा विधायक के साथ रूद्रपुर कोतवाली पहुँचे और कार्यवाही की बात की।
किच्छा के नजीमाबाद के रहने वाले सोहन सिंह ने अपने बेटे कुलदीप सिंह को (इंग्लैंड) भेजने के नाम पर भूरारानी के आइलेट संचालक को 8 लाख 50 हजार रूपये दिए थे, लेकिन काफ़ी वक़्त बीत जाने के बाद भी बात टालमटोल होने लगी तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है।
जब पुलिस के द्वारा तहरीर के आधार पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने रुद्रपुर के कोतवाल से मुलाकात करते हुए पूरे मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान रुद्रपुर के कोतवाल विक्रम सिंह राठौर के द्वारा बताया गया की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ALSO READ:
Calendar 2024: नए साल 2024 के व्रत-त्योहार डेट, होली से लेकर दिवाली, जानें सभी त्योहारों की तारीख