India News(इंडिया न्यूज),River Ganga In Spate: उत्तराखंड में पिछले लगभग एक महिने से बारिश का कहर लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश से हरिद्वार में गंगा उफान पर है। गंगा का जलस्तर फिलहाल चेतावनी के निशान से ऊपर पहुंच गया है। हरिद्वार के भी कोटा बैराज पर गंगा 293. 20 के ऊपर बह रही है। बारिश की चेतावनी और गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने आनन फानन में सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। बढ़ते हुए जल स्तर को देखते हुए गंगा तट पर बसे इलाकों की बाढ़ चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। वहीं गंगा में सिल्ट बढ़ जाने के चलते गंगनहर को भी बंद कर दिया गया है।
पिछले 24 घंटों में भारी बारिश में नौ लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते बुधवार को स्थिति का जायजा लिया और राज्य के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। राज्य में लगातार चल रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न आपदा पर सरकार की नजर है। इसी सीएस पुष्कर धामी ने बुधवार को आपातकालीन परिचालन केंद्र पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।