(Uttarakhand News: Thanks Dhami program organized by BJP in Uttarkashi, raised slogans of thanks to the government)हाल ही उत्तराखंड प्रदेश में नकल विरोधी कानून पारित किये जाने के उपलक्ष में आयोजित धन्यवाद धामी कार्यक्रम में सैकड़ों युवा पदयात्रा में सम्मिलित होते हुए रामलीला मैदान उत्तरकाशी से हनुमान चौक उत्तरकाशी तक पदयात्रा में मुख्यमंत्री एवं सरकार के धन्यवाद के नारे लगाए।
खबर में खास:
इस अवसर पर जिला महामंत्री नागेन्द्र चौहान ने कहा कि हम राज्य में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आए है। जो नकल माफियाओं को जड़ से ख़त्म करने में मददगार साबित होगा। मुरारी लाल भट्ट जी ने कहा हमारी सरकार युवाओं के सुरक्षित भविष्य के लिए कृत संकल्पित है।
इस अध्यादेश में दोषियों हेतु 10 करोड़ रुपए तक का ज़ुर्माना और आजीवन कारावास का प्रावधान है। इस विनियमन का उद्देश्य परीक्षा की अखंडता को बाधित करने, अनुचित तरीकों का उपयोग करने, प्रश्नपत्रों का खुलासा करने और अन्य अनियमितताओं से जुड़े अपराधों को रोकना है।
इसमें राज्य सरकार, सरकार द्वारा संचालित स्वायत्त निकायों और राज्य सरकार के अनुदान से संचालित प्राधिकरणों, निगमों तथा संस्थानों के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये सार्वजनिक परीक्षाएँ शामिल हैं। ये अपराध संज्ञेय, गैर-जमानती और गैर-शमनीय हैं। इस कानून से भर्ती परीक्षाओं में अनियमितताओं को रोकने के साथ ही यह सुनिश्चित करने की अपेक्षा की जाती है कि परीक्षाएँ पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से आयोजित हों।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…