इंडिया न्यूज: (Three-day school for BJP MLAs from April) 8 अप्रैल से उत्तराखंड में भाजपा विधायकों की तीन दिवसीय प्रशिक्षण पाठशाला चलने वाली है। जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजनीतिक और चुनाव प्रबंधन के पाठ पर विधायकों को तैयार करेंगे।
उत्तराखंड में भाजपा के विधायकों की आठ अप्रैल से तीन दिवसीय प्रशिक्षण पाठशाला चलने वाली है। यह पाठशाला खासतौर पर विधायकों के प्रोटोकॉल और अफसरशाही के हावी होने के मुद्दे को लेकर भी गरमाएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व अन्य केंद्रीय नेता वर्चुअल माध्यम से सांगठनिक, राजनीतिक और चुनाव प्रबंधन के पाठ पर विधायकों को तैयार करेंगे।
वहीं, आठ, नौ व 10 अप्रैल को पार्टी के प्रशिक्षण कार्यक्रम की तिथि को तय किया है, इसके साथ ही केंद्रीय नेताओं से समय मिलने के बाद इसमें बदलाव हो सकते है। साथ ही केंद्रीय नेताओं से मुलाकात करके उनसे कार्यक्रम में विधायकों का मार्गदर्शन करने का अनुरोध भी करेंगे। बता दें, कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य बड़े नेताओं से समय लेने का प्रयास किया जाएगा।
मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि उत्तराखंड में विधायकों के प्रोटोकॉल की स्थिति कुछ खास नहीं है। जिसके चलते आठ मार्च से पार्टी विधायकों का प्रशिक्षण वर्ग होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान हम प्रोटोकॉल का मुद्दा उठाएंगे। अफसर हमारी सुनते तो हैं, लेकिन उन्हें बार-बार बोलना पड़ता है। इसलिए हम ये चाहते हैं कि एक ऐसी कार्य संस्कृति हो, जिसमें अधिकारी विधायकों की बात को सुनें। जिससे की विधायक और अफसर दोनों का सम्मान बना रहे।