India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: लक्सर तहसील परिसर में आज दोपहर 1 बजे भारतीय किसान यूनियन का टिकैत किसान संगठन SDM से मिलने पहुंचा। जहां संगठन के तहसील अध्यक्ष सुनील चौधरी ने जोगावाला गांव में एक लेखपाल द्वारा किसानों से दुर्व्यवहार की शिकायत करते हुए उसे क्षेत्र से हटाने की मांग उठाई। वंही अपनी 5 सूत्रीय मांगों के तहत पूर्ण रूप से बिजली बिल और बहुउद्देश्य सहकारी समिति के कृषि ऋण माफ़ी सहित KCC माफ के अलावा बाढ़ से क्षतिग्रस्त भवनों के उचित मुआवजे और नदियों के क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत की मांगे भी उठाई गई हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हालांकि SDM द्वारा आश्वासन दिया गया है। मगर उन्हें मौजूदा सरकार से उम्मीद नहीं है। वहीं एक किसान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य चौधरी ललित कुमार ने कहा कि उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा सहारनपुर से लक्सर एक किसानों का प्रतिनिधिमंडल भेजा गया है।
जो सरकार द्वारा आपदा को लेकर हो रही कार्यवाही की जानकारी जुटा रहा है। जिसके बाद SDM से गाइडलाइन के तहत हर संभव मदद का उन्हें आश्वासन दिया गया है।
ALSO READ: