Uttarakhand: (Panic of Guldar! Guldar attacked a young man riding a bike) रामनगर में देर रात गुलदार ने एक बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया। जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामला वन्नाखेड़ा का है।
उत्तराखंड में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जहां देर रात गुलदार ने एक बाइक सवार युवक पर हमला कर दिय़ा। हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया, युवक को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की।
मामला बुधवार की रात रामनगर के वन्नाखेड़ा का है। जहां ज्वाला वन निवासी असलम गुजर अपने साथी मोहम्मद उमर के साथ बाइक पर वन्नाखेड़ा से दवाई लेकर वापस अपने घर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में अचानक एक गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। असलम बाइक के पीछे बैठा था और बाघ ने उसकी टांग पर हमला बोलते हुए उसे लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद दोनों भाइयों ने जब शोर मचाया तो बाघ जंगल की ओर दौड़ गया। घायल असलम ने बताया कि गुलदार ने कुछ दूरी तक उनका पीछा भी किया, लेकिन उन्होंने मौके से बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद घायल असलम को रामनगर के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। डीएफओ ने बताया कि हमला करने वाला जानवर बाघ नही गुलदार है। उस क्षेत्र में गश्त बड़ा दी है, और लोगों से सचेत रहने की अपील की है ।
Also Read: Khatima News: कल CM पर गरजे थे भुवन कापड़ी, आज ग्रामीणों ने फूंका विधायक का पुतला, जानें वजह