इंडिया न्यूज: (Preparation for G-20 conference intensified in Ramnagar) रामनगर में होने वाले 3 दिवसीय जी-20 सम्मेलन को लेकर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने पंतनगर के एयरपोर्ट पहुंचकर उसका निरीक्षण किया। दीपक रावत बोले किसी भी यात्री को आने-जाने में दिक्कत ना हो इसको लेकर पंतनगर एयरपोर्ट मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा।
रामनगर में होने वाले 3 दिवसीय जी-20 सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत और आईजी नीलेश आनंद भरणे ने पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक रोड का निरीक्षण भी किया गया। जिसके बाद कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि 26 मार्च से 28 मार्च तक तीन दिवसीय जी-20 सम्मेलन रामनगर में होना है। जिसे लेकर इसका निरीक्षण किया जा रहा।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन में शामिल होने के लिए यात्री फलाइट से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। किसी भी यात्री को आने-जाने में दिक्कत ना हो इसको लेकर पंतनगर एयरपोर्ट के साथ ही रामनगर तक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है। उनके द्वारा एन.एच.आई के अधिकारी को सड़क व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए । वहीं सड़कों की साफ-सफाई और सड़कों के किनारे झाड़ी को काटने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके अलावा पंतनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था साफ-सफाई सहित खाने पीने की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
Also Read: Uttarakhand News: सितारगंज में नकल विरोधी कानून पास होने पर विशाल बाइक रैली का आयोजन
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…