INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़ ), पौड़ी: एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि यमकेश्वर क्षेत्र के साथ ही थाना प्रभारियों को भी अर्लट मोड पर रखा गया है। जिले के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के निर्देश एसएसपी ने पुलिस टीम को दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के पैतृक गांव पंचूर समेत उनके पैत्रृक घर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। सीएम योगी आदित्यानाथ की मां और सीएम योगी के भाई और बहन इस पैतृक घर में रहते हैं। जो कि पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लाक में स्थित है। बताते चलें कि प्रयागराज की घटना के बाद पुलिस प्रशासन अर्लट मोड पर है। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतिक अहमद और उसके साथी की हत्या होने के बाद से ही यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ के परिवार को एसएसपी(SSP) के निर्देशों पर कडी सुरक्षा दी गई है और घर के बाहर पुलिस के पुख्ता इंतजाम हैं।
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि यमकेश्वर क्षेत्र के साथ ही साथ जिले के समस्त थाना प्रभारियों को भी अर्लट मोड पर रखा गया है। जिले के बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद रखने के निर्देश एसएसपी ने पुलिस टीम को दिए गए हैं। जिससे उक्त घटना के बाद संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा सके। एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिये हैं। एसएसपी ने बताया की प्रयागराज की घटना के बाद से ही पुलिस प्रशासन अर्लट मोड पर है।
Also Read: Haldwani News: हल्द्वानी के कुशाग्र ने उत्तराखंड का नाम किया रौशन, NDA में ऑल इंडिया दूसरी रैंक