India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Weather Alert: प्रदेश का मौसम आज भी खराब रहने के आसार हैं। आज दिन की शुरूआत धूप के साथ हुई, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के कई इलाकों में वर्षा के आसार हैं। वहीं, यमुनोत्री धाम समेत यमुना घाटी में मौसम साफ है। यमुनोत्री हाईवे पर कई स्थानों पर भू-धंसाव व दलदल के कारण आवाजाही जोखिम भरी हो रही है। जिसके कारण जाम की स्थिति बनी हुई हैं।
प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में धूप और बादलों की आंख-मिचौली जारी है। हालांकि, दिनभर की उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में मौसम के मिजाज में कोई विशेष परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ के साथ ही कुछ अन्य क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बौछार हो सकती है। वहीं, दून सहित गढ़वाल के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहने के आसार है। वहीं, कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है।
कारोबारियों को उम्मीद है अगर मौसम ऐसे ही बना रहा तो अक्टूबर से माना जाने वाला पर्यटन सीजन आनें वाले 2 सप्ताह पहले ही शुरू हो जाएगा। उत्तराखंड में बारिश के कारण पर्यटन कारोबार बेहद बूरी तरह प्रभावित हो गया था। उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बारिश से तबाही मची हुई थी। जिसको लेकर मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा था।