India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नही ले रहा। राजधानी देहरादून सहित उत्तराखंड के सात जिलों में आज भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले के कई इलाकों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य सभी जिलों के बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड के जिले चमोली और बागेश्वर में बारिश का कहर लगातार जारी है। वहीं, ये सिलसिला आज भी जारी रहेगा। चमोली और बागेश्वर में बारिश आफत बन चुकी है। यहा हो रही लगतार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का ये सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। भारी बारिश के कारण उत्तराखंड में भूस्खलन का सिलसिला लगतार जारी है।
प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण आज आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों की आज छुट्टी रखी गई है। मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर छुट्टी की घोषणा की गई है। मौसम विभाग की ओर से 14 अगस्त को तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ जिले भर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण चारधाम यात्रा की रफ्तार धीमी पड़ गई हैं। लागातार हो रहे भूस्खलन के कारण श्रद्धालुओं की संख्यां में लगातार गिरावट देखने को मिल रही हैं। वहीं, प्रशासन द्वारा भी सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को धाम के लिए रवाना किया जा रहा है। दूसरी तरफ यमुनोत्री धाम में भी पैदल रास्ते पर जोखिम भरी आवाजाही हो रही है।
ALSO READ:
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…