India News (इंडिया न्यूज),उत्तराखंड:”Uttarakhand Weather” मौसम विभाग और संबंधित अधिकारियों ने पांच मई तक भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या नियंत्रित करने की सलाह दी है।
प्रदेश में मौसम को लेकर अलर्ट
अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी
आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना
तीर्थयात्रियों को नियंत्रित करने की सलाह
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। बता दें, मंगलवार को पहाड़ी इलाकों के साथ चारों धामों में भी मौसम खराब रहेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। वहीं, अगर मैदानी इलाकों की बात करें तो भारी बारिश के आसार बने हैं।
मौसम विभाग के अनुसार पांच मई तक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, बागेश्वर के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन-चट्टान गिरने से सड़कें खराब होने का भी अनुमान लगाया गया है। जबकि, मैदानी इलाकों में भारी बारिश बताई है। प्रदेश में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।
वहीं, मौसम विभाग और संबंधित अधिकारियों ने पांच मई तक भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए चारधाम यात्रा में यात्रियों की संख्या नियंत्रित करने की सलाह दी है। इसके साथ ही यात्रियों और वाहन चालकों को भी सावधान रहने तथा हो सके तो यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे जाने की संभावना जताते हुए सड़कों से बर्फ हटाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…