India News (इंडिया न्यूज़), उत्तराखंड “Uttarakhand Weather”: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों लगातार मौसम करवट बदल रहा है। जहां एक ओर टिहरी समेत उत्तरकाशी में झमाझम बारिश हुई तो वहीं मैदानी इलाकों में तेज धूप के कारण गर्मी ने बेहाल कर दिया। बता दें, प्रदेश के छह जिलों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पर्वतीय इलाकों में आने वाले दिनों में भी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं, बड़कोट में 11.5, मुक्तेश्वर में 7.5 और तपोवन में 7.0 एमएम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि इस बार प्रदेश में मानसून की दस्तक देर से होगी। जिसके चलते 15 जून तक प्रदेशभर में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। उत्तराखंड में मानसून चार-पांच दिन देरी से आएगा।
इस साल भले ही कई बार मौसम बदलने से दूनवासियों को गर्मी से राहत मिली हो। लेकिन, दून में गर्मी का पारा चढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने तीन जून से 20 जून तक तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान लगाया है। इसके साथ ही साल मार्च, अप्रैल और मई में कई बार मौसम ने करवट भी बदली है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश के चलते तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई।
वहीं इस बार चारधाम यात्रा में मौसम सबसे बड़ी चुनौती बनके सामने आया है। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ धाम में ठहरने की सीमित संख्या है, लेकिन इससे कई गुणा अधिक तीर्थयात्री यहां पहुंच रहे हैं। इसी कारण नए पंजीकरण पर रोक लगाई गई है। इससे पहले तीन जून तक ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों तरह के पंजीकरण पर रोक लगाई गई थी। लेकिन एक बार फिर खराब मौसम के चलते केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए ऑनलाइन नए पंजीकरण पर 15 जून तक रोक बढ़ा दी है।
Also Read:UP Crime: नाबालिग की गैंगरेप के बाद दर्दनाक मौत, BJP कार्यकर्ता पर आरोप- घर बुलाया, रेप किया और…
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…