INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़ ), देहरादून : मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है, हालांकि अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है।
उत्तराखंड में कल से चार धाम यात्रा शुरु होने जा रही हा। जिसे लेकर शासन और प्रशासन ने पुरी तैयारियां कर ली है। जिसके चलते धामी सरकार ने आज बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। वहीं, अगर बात श्रद्धालुओं की करें तो उनमे भी यात्रा शुरु होने को लेकर काभी खुशी का माहोल बना हुआ है। इसी के चलते आज धर्मनगरी हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए पहला दल गंगा स्नान कर रवाना हो गया है। हरिद्वार के मायादेवी मंदिर से पूजा-अर्चना और नारियल फोड़ कर यात्रा सीजन का शंकनाथ हो चुका है । लेकिन सरकार के लिए सबसे बड़ी मुसीबत मौसम का बदलना भी हो सकता है।
बता दें, 22 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होनी है। ऐसे में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है, हालांकि अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर छुटपुट बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा कि जो भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए जा रहे हैं कृपया अपनी तैयारी करके जाएं क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में अभी फिलहाल बारिश का अंदेशा है। ऐसे में पहाड़ों पर तापमान गिरने से ठंड बढ़ सकती है और कुछ दिन बाद मौसम में बदलाव जरूर देखने को मिलेगा।
Also Read: Kotdwar News: वन कर्मियों ने सीखे जंगलों में आग बुझाने के तरीके