India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से काफी नुकसान हो रहा है। जिसके चलते जगह-जगह मलबा गिरने से गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं। बता दें, नाले में रोज मलबा आने से वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही है। साथ ही स्थानीय लोगों को भी परेशानी हो रही है।
Uttarakhand | Road near Nandprayag on the Badrinath National Highway blocked due to debris: Chamoli Police
(Video Source: Chamoli Police Uttarakhand) pic.twitter.com/3B69XCJ0WS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2023
उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने बताया कि भारी बारिश के कारण जगह-जगह मलबा गिरने से गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं। गंगोत्री हाईवे बंदरकोट समेत चार स्थानों पर आवाजाही के लिए ठप हो गया है। यमुनोत्री राजमार्ग सिल्क्यारा और अन्य स्थानों पर अवरुद्ध है। इसके साथ ही बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग के पास सड़क मलबे के कारण अवरुद्ध है।
वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक में सरनौल गांव के नीचे भारी भूस्खलन के कारण आवासीय भवन खतरे में हैं। गांव के नीचे से हो रहे भूस्खलन के कारण कुछ घरों में दरारें आ गई हैं। भूस्खलन की जद में आने वाले गांव का भूगर्भिक सर्वेक्षण कराने की कार्रवाई की जाएगी।
#WATCH | Uttarakhand: Residential buildings are under threat due to heavy landslides from below Sarnaul village in the Naugaon block of Uttarkashi district. Some houses have developed cracks due to the landslide occurring from below the village. Action will be taken for a… pic.twitter.com/3MIOxfYvfP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 26, 2023
वहीं, उत्तरकाशी में भारी बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास गंगनानी में स्थिति अभी भी सामान्य नहीं है। मलबा अभी भी घरों में घुस रहा है। प्रभावित परिवारों की शिकायत है कि बिजली आपूर्ति भी ठप हो गयी है। मामले में उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रुहेला ने बताया कि घरों में अधिक मलबा घुस गया है, जिसके लिए बीआरओ और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि आज चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिले के कई इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले कुछ दिन तेज बारिश और बिजली चमकने के आसार बने हुए हैं। बारिश से होने वाले भूस्खलन से संवेदनशील इलाकों में सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में मौसम की सटीक जानकारी लेने के बाद ही यात्रा की योजना बनाए।