India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 30 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Uttarakhand | As per information received from District Disaster Management officer Uttarkashi, the Yamunotri National Highway has been blocked due to debris at five places including Dabarkot and Jhar Jhar Gaad. Efforts are on to open the highway by the National Highway Authority… pic.twitter.com/JdVBfGK7g9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 27, 2023
उत्तराखंड के देहरादून, चमोली और बागेश्वर जिले के कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही प्रदेशभर के लिए मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बताया गया कि प्रदेश में 28 से 31 जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट है।
वहीं, मौसम विभाग के केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बिजली चमकने और मूसलाधार बारिश होने के आसार बने हुए हैं। विभाग की ओर से हिदायत दी गई है कि गर्जन और भारी बारिश के कारण संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से सड़क मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध होने की संभावना है। ऐसे में मौसम की सटीक जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी से मिली जानकारी के अनुसार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट और झाड़-झार गाड़ समेत पांच स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बड़कोट द्वारा हाईवे खोलने के प्रयास जारी हैं। हाईवे बंद होने से यात्री हाईवे पर जगह-जगह फंसे हुए हैं।
Also Read: UP Weather: प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार, पूर्वांचल में अगले 72 घंटे झमाझम बारिश का अलर्ट…