इंडिया न्यूज: (Weather took a turn in Uttarakhand) उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। सोमवार को दोपहर बाद बागेश्वर जिले के लीती क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई। वहीं ओलावृष्टि के कारण फल और सब्जी को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है।
जहां मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क बना हुआ है। तो वहीं पहाड़ो पर मौसम ने करवट बदली है। बता दें, चमोली जिले में मौसम बदला है और ऊंची चोटियों पर जमकर हिमपात हुआ। साथ ही जोशीमठ और निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। बताते चलें की पहाड़ो पर सोमवार को दिनभर हल्के बादल छाए हुए थे। जिसके चलते शाम करीब 6 बजे जोशीमठ में हल्की बारिश हुई और ऊंचाई वाले इलाकों हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, बदरीनाथ की चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई। इसके साथ ही निचले इलाकों गोपेश्वर, चमोली, पीपलकोटी सहित अन्य जगह पर बादल छाए रहे।
उत्तराखंड में अगले पांच दिन पर्वतीय जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश और अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है। वहीं देहरादून में भी बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना रहेगी।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य के रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, और देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। बाकी जनपदों के कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी संभावना है। साथ ही कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है।