होम / Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में नहीं थम रहा बारिश का कहर! जानें आज किन जिलों में होगी भारी वर्ष..

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में नहीं थम रहा बारिश का कहर! जानें आज किन जिलों में होगी भारी वर्ष..

• LAST UPDATED : July 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। आज प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो आज(बुधवार) से शुरू हुई ये बारिश आने वाले 4 दिनों तक जारी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 30 जुलाई तक मूसलाधार वर्ष का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के तापमान में आई 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार जिले और पूरे उत्तराखंड में तक काले और घने बादल छाने के साथ ही बारिश की संभावना है। ग्रामिण व सहरी श्रेत्रों में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है। जो की सुबह साढ़े 9 बजे तक रुक-रुककर जारी रही। वहीं, पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे। मंगलवार की तुलना में बुधवार को शहर के अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।

रुड़की में अधिकतम तापमान लुढ़ककर 27.5 डिग्री सेल्सियस हो गया है। जो सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। जो सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। उधर, आइआइटी रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले में 30 जुलाई तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा।

भूस्खलन के कारण रास्ते अवरुद्ध

उत्तराखंड में दो प्रमुख हाईवे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग गोचर के पास कमेड़ा और चमोली में पांडुवाखाल से कर्णप्रयाग के बीच कालीमाटी के पास चट्टान खिसकने से ध्वस्त हो गया। दोनों प्रमुख मार्गों का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। इसके अलावा प्रदेशभर में चार नेशनल हाईवे समेत 337 सड़कें बंद हैं।

ये भी पढ़ें:- Gyanvapi Hearing: ज्ञानवापी स्थित आराजी पर भगवान के मालिकाना हक संबंधित मामले में सुनवाई शुरू, जानें क्या है पूरा मामला

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox