India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Weather update: उत्तराखंड 30 सितंबर यानि आज मानसून की विदाई हो जाएगी। हालांकि अक्टूबर की शुरुआत में कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में बूंदाबांदी का पूर्वानुमान है। इधर मौसम साफ होने और तेज धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वहीं डेंगू के केस भी बढ़ते जा रहे है।
उत्तराखंड में मौसम साफ है। शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही। पहाड़ों से लेकर मैदान तक चटक धूप निकल से तापमान में वृद्धि हुई है। दोपहर के समय गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो रहा है, जबकि सुबह शाम ठंड का अनुभव हो रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 1 अक्टूबर को चंपावत और नैनीताल के कुछ इलाकों में हल्की रिमझिम बारिश के आसार रहेंगे। आशिक बादलों के बीच बहुत हल्की बारिश के साथ उत्तराखंड से मानसून की विदाई होगी।