India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिनों हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले अपने उफान पर हैं। जिसको लेकर उत्तराखंड के मौसम में बदलाव होता दिख रहा है। तो वहीं छह जिलों के कुछ इलाकों में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। खासकर की कुमाऊं के नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
Uttarakhand | Following several accidents due to landslides, Pauri Garhwal's SSP Shweta Choubey instructed all hotel and resort owners in the Laxmanjhula area to inform tourists about the Meteorological Department's alert before taking bookings of tourists.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 19, 2023
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, 21 अगस्त के बाद प्रदेशभर के लगभग सभी जिलों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की चेतावनी है।
अगर मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो, राज्य के देहरादून और बागेश्वर जिले में अब तक सबसे अधिक बारिश हुई है। जहां, दून में 1608.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य 56 फीसदी अधिक है। वहीं, बागेश्वर जिले में सामान्य से 174 फीसदी अधिक बारिश हुई है। इसके साथ ही जिले में अब तक 1561.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। हरिद्वार में सामान्य से 80 प्रतिशत बारिश रिकॉर्ड की गई। अब तक जिले में 1236 मिमी बारिश हो चुकी है।
अगर इन जिलों की बात करें तो टिहरी में सामान्य 41 प्रतिशत अधिक 943 मिमी, चमोली में 64 प्रतिशत अधिक 862.1 मिमी बारिश हो चुकी है, लेकिन पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा में सामान्य कम बारिश रिकाॅर्ड की गई है। अलबत्ता ऊधमसिंह नगर जिले में सामान्य 33 प्रतिशत अधिक यानी 1051.8 मिमी बारिश हो चुकी है।
भूस्खलन के कारण हुई कई दुर्घटनाओं के बाद, पौड़ी गढ़वाल की एसएसपी श्वेता चौबे ने लक्ष्मणझूला क्षेत्र के सभी होटल और रिसॉर्ट मालिकों को पर्यटकों की बुकिंग लेने से पहले मौसम विभाग के अलर्ट के बारे में सूचित करने के निर्देश दिए। अगले दो दिन बारिश से थोड़ी राहत के आसार हैं। अगले सप्ताह के बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 22 अगस्त के बाद प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।