इंडिया न्यूज: (Weather will take a turn in the next 24 hours) देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है।साथ ही इन इलाकों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना है।
file photo
उत्तराखंड में मौसम करवट लेने वाला है। मैदान से लेकर पहाड़ तक अगले 24 घंटे में बारिश के आसार है। देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी में बारिश होने की संभावना है। वहीं 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
अगर बात पर्वतीय इलाकों की करें तो मौसम में बदलाव के चलते सोमवार को बारिश हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि चमोली के पांडुकेश्वर में सबसे अधिक 12.5 मिमी, नारायण आश्रम में सात मिमी, जौलजीबी में 6.5 मिमी, तपोवन में पांच मिमी, जखोली में 10 मिमी, मुंस्यारी में 8.4 मिलीमीटर, धारचूला में चार मिमी और ऊखीमठ में 2.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया अगले 24 घंटे में बारिश के साथ ही बिजली गिरने और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी संभावना है।