India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बीते दिनों हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले अपने उफान पर हैं। जिसको लेकर उत्तराखंड के मौसम में बदलाव होता दिख रहा है। शुक्रवार को भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग द्वारा प्रदेशभर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही शनिवार को कुछ जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है।
अगर इन जिलों की बात करें तो टिहरी में सामान्य 41 प्रतिशत अधिक 943 मिमी, चमोली में 64 प्रतिशत अधिक 862.1 मिमी बारिश हो चुकी है, लेकिन पिथौरागढ़, नैनीताल, अल्मोड़ा में सामान्य कम बारिश रिकाॅर्ड की गई है। अलबत्ता ऊधमसिंह नगर जिले में सामान्य 33 प्रतिशत अधिक यानी 1051.8 मिमी बारिश हो चुकी है।
Uttarakhand | Traffic Inspector Praveen Alok installed reflector tapes as a precaution due to a road sinking between Maithana and Pursadi on Shri Badrinath National Highway: Chamoli Police Uttarakhand pic.twitter.com/CAvhG6T1Wi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 17, 2023
उत्तराखंड चमोली पुलिस ने श्री बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा और पुरसाड़ी के बीच सड़क धंसने के कारण एहतियात के तौर पर यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक ने रिफ्लेक्टर टेप लगवाए है। वहीं, कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर लंगा रोड विकासनगर में भूस्खलन की चपेट में आए जाखन गांव में गतिमान एसडीआरएफ के राहत एवं बचाव अभियान का जायजा लिया। उन्होंने पूरे गांव का स्थलीय निरीक्षण कर एसडीआरएफ की टीमों को जल्द से जल्द राहत एवं बचाव कार्य चलाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, अगले दो दिन बारिश से थोड़ी राहत के आसार हैं। अगले सप्ताह के बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 22 अगस्त के बाद प्रदेश के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की आशंका है।