इंडिया न्यूज: (Youth took to the streets to protest against recruitment scams) भर्ती घोटाले और पेपर लीक मामलें में प्रदेशभर के युवाओं का प्रदर्शन जारी है। देहरादून में आज सड़कों पर उतरी आक्रोशित युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। Uttarakhand: अपने भविष्य और नौकरी की चिंता में प्रदेश के युवाओं ने कहा कि नकलरोधी कानून आने के बाद ही कोई भी भर्ती परीक्षा कराई जाए।
उत्तराखंड में लंबे से चल रहे भर्ती धांधली मामलें में आज प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है। जिसको लेकर राजधानी देहरादून में गुरुवार को सड़कों पर उतरी आक्रोशित युवाओं की भारी भीड़ से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम रहा। बता दें, प्रदेश सरकार के खिलाफ गांधी पार्क के सामने युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते यहां जाम लगाया गया है। प्रदेश के युवाओं का कहना है कि सरकार नकलरोधी कानून आने के बाद ही कोई भी भर्ती परीक्षा कराए।
राजधानी में एई-जेई, लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग समेत कई भर्ती घोटाले को लेकर प्रदर्शन जारी है। जिसके चलते हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में भी सरकारी भर्तियों में आवेदन करने वाले सैकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। देहरादून में युवा बेरोजगार जबरन उठाने और लाठीचार्ज करने का भी जमकर विरोध कर रहे थे। प्रदर्शनकारी युवाओं ने अपने विरोध और मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। उन्होंने मांग उठाते हुए पूरे मामलें कि सीबीआई जांच कराने की मांग की साथ ही दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
गांधी पार्क से घंटाघर तक विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जाम लगाया तो पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिस पर आक्रोश में आए युवाओं की भीड़ ने भी पुलिस पर पथराव किया। विरोध के बीच जिलाधिकारी सोनिका गांधी पार्क पहुंची,लेकिन वहां मौजूद युवाओं ने बात करने से किया मना कर दिया। इसके बाद उत्तरकाशी पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को भी युवाओं के गस्से का सामना करना पड़ा।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…