(mobile network problems): यह मामला उत्तरकाशी (Uttarkashi) के भटवाड़ी ब्लॉक (Bhatwadi Block) के बंगेली गांव (Bangeli Village) की है।
जहा पर्यटकों को होमस्टे बहुत अच्छा लगता है। यहां पर प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं। पर्यटक यहां की खूबसूरती और प्रकृति का दीदार करते हैं।
गांव में नहीं है मोबाइल नेटवर्क
बंगेली गांव में मोबाइल नेटवर्क की बहुत परेशानी है। जिस कारण ग्रामीणों को होमस्टे के संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बंगेली गांव के लोगों को मोबाइल से बात करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता है।
होमस्टे से जुड़े युवाओं ने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर नेटवर्क की सुविधा प्रदान की जाए ताकि होमस्टे को बढ़ावा मिले। वहीं देश के विभिन्न राज्यों से यहां पर आए पर्यटकों का कहना है कि बंगेली गांव बहुत ही खूबसूरत है। यहां के होमस्टे और गांव के लोग बहुत अच्छे है।