होम / Uttarkashi: बंगेली गांव में मोबाइल नेटवर्क न होने से होमस्टे से जुड़े ग्रामीणों को हो रही दिक्कतें

Uttarkashi: बंगेली गांव में मोबाइल नेटवर्क न होने से होमस्टे से जुड़े ग्रामीणों को हो रही दिक्कतें

• LAST UPDATED : March 9, 2023

(mobile network problems): यह मामला उत्तरकाशी (Uttarkashi) के भटवाड़ी ब्लॉक (Bhatwadi Block) के बंगेली गांव (Bangeli Village) की है।

  • युवाओं को मिल रहा रोजगार
  • गांव में नहीं है मोबाइल नेटवर्क

जहा पर्यटकों को होमस्टे बहुत अच्छा लगता है। यहां पर प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं। पर्यटक यहां की खूबसूरती और प्रकृति का दीदार करते हैं।

युवाओं को मिल रहा रोजगार

बंगेली गांव में रोजगार के लिए यहाँ के युवक होमस्टे चलाकर पर्यटन सहित रोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन बंगेली गांव में होमस्टे से जुड़े ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहा नेटवर्क की बहुत कमी है।

गांव में नहीं है मोबाइल नेटवर्क

बंगेली गांव में मोबाइल नेटवर्क की बहुत परेशानी है। जिस कारण ग्रामीणों को होमस्टे के संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बंगेली गांव के लोगों को मोबाइल से बात करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता है।

होमस्टे से जुड़े युवाओं ने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर नेटवर्क की सुविधा प्रदान की जाए ताकि होमस्टे को बढ़ावा मिले। वहीं देश के विभिन्न राज्यों से यहां पर आए पर्यटकों का कहना है कि बंगेली गांव बहुत ही खूबसूरत है। यहां के होमस्टे और गांव के लोग बहुत अच्छे है।

ALSO RAED- केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी को दिया संदेश, कहा- ‘बुरा ना मानो होली है’ सत्ता में वापस आ रही बीजेपी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox