इंडिया न्यूज: (Due to lack of mobile network in this village) उत्तरकाशी के बंगेली गांव में लोगों को होमस्टे से जुड़े मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बता दें, बंगेली गांव के लोगों को मोबाइल से बात करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता है। जिसके चलते लोगों की प्रशासन से मांग है की नेटवर्क सुविधा प्रदान की जाए।
उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के बंगेली गांव में पर्यटकों को होमस्टे खूब पसंद आ रहे हैं। यहां पर प्रतिवर्ष सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां की खूबसूरती का दीदार करते हैं।बंगेली गांव में युवा बेरोजगार होमस्टे चलाकर पर्यटन सहित रोजगार को बढ़ावा दे रहे हैं। लेकिन बंगेली गांव में होमस्टे से जुड़े ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ रहा है। क्योंकि गांव में मोबाइल नेटवर्क नहीं है। जिस कारण ग्रामीणों को होमस्टे के संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
बता दें, बंगेली गांव के लोगों को मोबाइल से बात करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता है। होमस्टे से जुड़े युवाओं ने प्रशासन से मांग की है कि यहां पर नेटवर्क की सुविधा प्रदान की जाए, ताकि होमस्टे को बढ़ावा मिले। वहीं देश के विभिन्न राज्यों से यहां पर आए पर्यटकों का कहना है कि बंगेली गांव बहुत ही खूबसूरत है। यहां के होमस्टे और गांव के लोग बहुत अच्छे है।