India News (इंडिया न्यूज़), Uttarkashi News: पिछले महीने एक नाबालिग लड़की के अपहरण के कथित प्रयास को लेकर शहर में सांप्रदायिक तनाव के बाद उत्तरकाशी जिले के पुरोला की सड़कों पर पुलिस भ्रमण करती है। जहां जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है।
#WATCH | Uttarakhand: Police patrol streets of Purola of Uttarkashi district where Section 144 CrPC has been imposed by the district administration after the town witnessed communal tensions over an alleged attempt to abduct a minor girl last month pic.twitter.com/kW6fa9LYsa
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 16, 2023
उत्तरकाशी के महौल को देखते हुए डीएम उत्तरकाशी अभिषेक रोहिल्ला का कहना था कि पुरोला में धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है। लव जिहाद के कथित मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने पुरोला में महापंचायत करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धारा 144 का सख्ती से होगा पालन। स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को साफ कह दिया था कि ऐसी किसी गतिविधि की इजाजत कतई नहीं दी जाएगी। आवश्यकता पड़ी तो धारा 144 भी लगाई जा सकती है।
26 मई के दिन उबैद और जितेंद्र सैनी को स्थानी लोगों ने एक नाबालिग लड़की के साथ पकड़ा था। ये आरोप था कि वह लड़की को भगाने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों लड़के नजीबाबाद के रहने वाले हैं और गद्दे की दुकान पर काम करते थे। जिसे लेकर मुस्लिम व्यापारियों के खिलाफ लव जिहाद के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया गया।
ये भी पढ़ें:- Up News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उलटफेर के संकेत, मुख्यमंत्री योगी से ओम प्रकाश राजभर की हुई आधे घंटे बातचीत