होम / Uttarkashi News: PM मोदी ने देश में 91 FM ट्रांसमीटरों का किया लोकार्पण, CM धामी ने जताया आभार, बोले- आधुनिक युग में रेडियो को नई पहचान

Uttarkashi News: PM मोदी ने देश में 91 FM ट्रांसमीटरों का किया लोकार्पण, CM धामी ने जताया आभार, बोले- आधुनिक युग में रेडियो को नई पहचान

• LAST UPDATED : April 28, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)उत्तरकाशी : “Uttarkash News” सीएंम धामी ने कहा प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम के ज़रिए आधुनिक युग में रेडियो को नई पहचान मिली है। इसके साथ ही उत्तरकाशी में FM की सुविधा होने से अब एक बड़े क्षेत्र को लाभ मिलेगा।

PM मोदी ने देश में 91 FM ट्रांसमीटरों का किया लोकार्पण

CM धामी ने जताया आभार, बोले- आधुनिक युग में रेडियो को नई पहचान

जनपद में संचार का एक औऱ साधन बढ़ा

जनपद में संचार का एक औऱ साधन बढ़ा

उत्तरकाशी में भी प्रधानमंत्री द्वारा आकाशवाणी एफ.एम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया गया। जिसमे की आकाशवाणी केंद्र मनेरा मे सांसद टिहरी गढ़वाल माला राज्यलक्ष्मी शाह ने उत्तरकाशी के मनेरा में आकाशवाणी एफ.एम शुरू होने पर जनपद वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सबका सौभाग्य है कि आज जनपद में एफएम का शुभारंभ हुआ है। इसके साथ ही जनपद में संचार का एक औऱ साधन बढ़ गया है।

सीएम धामी ने द्वीट कर जताया आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उत्तरकाशी समेत देश के 18 राज्यों व 2 केन्द्र शासित प्रदेशों में 91 FM ट्रांसमीटरों का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में कैंप कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम के ज़रिए आधुनिक युग में रेडियो को नई पहचान मिली है।

उत्तरकाशी में FM की सुविधा होने से अब एक बड़े क्षेत्र को लाभ मिलेगा। सीएम धामी ने कहा आज जिन 91 FM ट्रासंमीटरों की शुरुआत हुई है इससे करोड़ों देशवासियों को मनोरंजन के साथ-साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़ने में आसानी होगी।

Also Read: Nainital News: हल्द्वानी में आज मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक, विपक्ष बोला- वृद्धि का कोई मतलब समझ नहीं आता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox