India News(इंडिया न्यूज़) उत्तरकाशी : “Uttarkashi News” उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम यात्रा रुट का निरीक्षण कर यात्रा रुट पर नियुक्त ड्यूटियों को चेक किया गया, जहां एसपी को बिना वर्दी में देख यात्री बोले थैंक्स एसपी साहब।
खबर उत्तरकाशी से है। जहां SP उत्तरकाशी द्वारा गंगोत्री यात्रा रूट का भौतिक निरीक्षण किया गया। बता दें कि प्रदेश में इन दिनों चारधाम यात्रा सुचारु है। जिसको लेकर शासन और प्रशासन अपनी पूरी तैयारी में है। इसके साथ ही यात्रा ड्यूटी मे तैनात पुलिस जवानों का हौसला अफजाई कर सुरक्षित व सुगम यात्रा के लिये जरुरी निर्देश दिये गए है।
वहीं, विगत 02 हफ्तों से उत्तरकाशी मे चारधाम यात्रा संचालित है। प्रतिदिन हजारों की तादाद मे बाहर से श्रद्धालु गंगोत्री एवं यममुनोत्री धाम पर दर्शन के लिये आ रहे हैं। बता दें, अब तकरीबन 1.7 लाख श्रद्धालु दोनों धामों पर सुरक्षित दर्शन कर चुके हैं। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा आज का स्थान का जायज़ा लिया गया।
तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम व सरल बनाने के लिये उत्तरकाशी पुलिस एवं जिला प्रशासन लगातार सजग हैं। इसके साथ ही लगातार दोनों धामों का भ्रमम कर पल-पल की अपडेट पर नजर रख रहे है। आज एसपी उत्तरकाशी द्वारा गंगोत्री धाम यात्रा रुट का निरीक्षण कर यात्रा रुट पर नियुक्त ड्यूटियों को चेक किया गया। एसपी को बिना वर्दी में देख यात्री गदगद हो गये और बोले थैंक्स एसपी साहब।