होम / Van Daroga Bharti Exam: 11 जून को होगी यूकेएसएसएससी की परीक्षा, 5 जून से प्रवेश पत्र होगे जारी, पेपरलीक के कारण रद हुए थे एग्जाएम

Van Daroga Bharti Exam: 11 जून को होगी यूकेएसएसएससी की परीक्षा, 5 जून से प्रवेश पत्र होगे जारी, पेपरलीक के कारण रद हुए थे एग्जाएम

• LAST UPDATED : June 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Van Daroga Bharti Exam: प्रदेश में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की वन दारोगा भर्ती परीक्षा 11 जून को होने वाली हैं। परिक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर 5 जून से जारी कर दिए जाएंगे। जिसके बाद अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन अपने साथ प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त आइडी व काला बाल पेन लाना अनिवार्य है।

अभ्यर्थियों को किया गया था कारण बताओ नोटिस जारी

विदित रहे कि वन दारोगा  आयोग सचिव के आनुसार, वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा 2021, स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2021, सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा 2021 व वीपीडीओ भर्ती परीक्षा 2016 में अनुचित साधनों में संलिप्त 180 अभ्यर्थियों को कारण बताओं नोटीस जारी किया गया है। जिसमें से कई अभ्यर्थियों के नोटिस डाक के माध्यम से वापस आ गए थे, जिनके लिए आयोग ने 29 अप्रैल को वेबसाइट पर अलग से सूची जारी करते हुए जवाब मांगा था।

अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए जवाबों के आयोग ने किया परीक्षण

अभ्यर्थियों को दिए गए समय में जवाब आनें पर आयोग ने सभी का परीक्षण किया। जिसके बाद आयोग ने ये निष्कर्ष निकला कि किसी भी अभ्यर्थी का जवाब संतोषजनक नहीं है। ऐसे में कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे ये साबित हो सके कि अनुचित साधनों का उपयोग नहीं किया गया है। साथ ही कुछ अभ्यर्थियों ने जवाब ही नहीं दिया, जिससे ऐसा मालुम होता है की कुछ अभ्यर्थियों को अपने पक्ष में कुछ नहीं कहना है।

5 साल नहीं दे पाएंगे आयोग की कोई परीक्षा

इसके तहत, आयोग में अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें ये तय किया गया कि चारों भर्ती परीक्षाओं में 180 अभ्यर्थियों को शामिल थे, जिस वजह से सभी को 5 साल के लिए आयोग की सभी को प्रतिवारित कर दिया गया है। अब ये आयोग के किसी भी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।

किस भर्ती के कितने अभ्यर्थी हुए प्रतिवारित?

  • स्नातक स्तरीय परीक्षा – 112
  • ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा- 34
  • वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा- 20
  • सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा – 14

 ALSO READ:- Pithoragarh: लिपुलेख हाईवे के पास दरकी चट्टाने, भूस्खलन में फंसे 40 तीर्थयात्रियों का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox