India News(इंडिया न्यूज़), उत्तराखंड “Vande Bharat Express” : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 25 मई को 11 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा सकते है। जिसको देहरादून से वाया हरिद्वार और रुड़की होकर नई दिल्ली की ओर रवाना किया जाएगा।
उत्तराखंड को जल्द ही वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को नई दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्विटर पर इस जानकारी को साझा किया है। मुख्यमंत्री धामी ने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है।
इसके साथ ही 25 मई को प्रधानमंत्री के कर कमलों से उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है, जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी। सीएम धामी ने लिखा इस अभूतपूर्व सौगात के लिए प्रधानमंत्री का सभी प्रदेशवासियों की ओर से करोड़ों बार आभार।
बता दें कि शुक्रवार को उत्तर रेलवे के अधिकारियों की एक टीम देहरादून पहुंची। जिसके साथ ही टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन का मुआयना किया। रेलवे अधिकारियों ने देहरादून से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की जानकारी दी। उनके मुताबिक, यह 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जो 160 किमी/घंटे की स्पीड से चलेगी। माना जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन के जरिये देहरादून से दिल्ली का सफर करीब साढ़े तीन घंटे में पूरा हो सकेगा।
वर्चुअल हरी झंडी दिखाए जाने की स्थिति में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किए जाने का विकल्प भी सुरक्षित रखा गया है। बताते चलें कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के दौरान रेलवे द्वारा स्कूली बच्चों को सवारी कराए जाने की योजना पर भी तैयारी कर ली गई है !
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…