India News (इंडिया न्यूज), Varanasi News: सीएम योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी के दौरे पर रहे। सीएम योगी ने यहां पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सीएम योगी आदित्यनाथ का आज एक दिवसीय वाराणसी दौरा था। यहां पर सबसे पहले उनका हेलिकॉप्टर पुलिस लाइन हैलीपेड पर उतरा। जहां से वो सर्किट हाउस गए। यहां पर उन्होंने शहर में चल रही जी-20 समिट को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में कानून व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में सीएम योगी के साथ मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल भी शामिल रहे। वहीं इसके बाद सीएम वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे जहां पर उन्होंने दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद बीएचयू आईआईटी में चल रहे खेलो इंडिया खेलो के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने पहुंचे।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। pic.twitter.com/qm4XwKJC6x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
परिवहन विभाग के कार्यक्रम में उ।प्र। राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न जनपद मुख्यालयों से नई दिल्ली के लिए 93 राजधानी सेवा और 07 साधारण BS-6 बसों को आज लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने इस दौरान कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 10 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है। वहीं उन्होंने बालासोर में हुए रेल हादसे में मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया।
Also Read:
UP News: हाईकोर्ट ने मांगाई रेप पीड़िता की जन्मकुंडली, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, कहा, ये गैर जरूरी