India News (इंडिया न्यूज), Varanasi News: वाराणसी में एक बार फिर से आग का कहर देखने को मिला है। यहां पर बीच रास्ते में जा रही एक स्कॉर्पियो आग का गोला बन गई। किसी तरीके से उसमे बैठे मुसाफिरों ने आग पर काबू पाया। पूरा मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां बाजार के पास का है। यहां पर लती स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई और देखते-देखते गाड़ी आग का गोला बन गई। घटना शुक्रवार शाम पांच से छः बजे के बीच की बताई जाती है।
जानकारी के मुताबिक गाजीपुर से वाराणसी आ रही स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई, जिसके कारण उसमे सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर भागने लगे। स्कॉर्पियो में चालक सहित छः लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
वहीं शाहजहांपुर से भी एक घटना सामने आई है। जहां पर एक परिवहन विभाग की जनरथ बस बीच रास्ते में ही आग का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस बरेली से कानपुर की ओर जा रही थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं आग लगने के बाद यात्रियों ने किसी तरीके से कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। मामला मदनापुर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर चंदोखा गांव का है।
Also Read:
Shahjahanpur News: चलती जनरथ बनी आग का गोला, यात्रियों ने कूद कर बचाई जान