होम / Varanasi Update: CM योगी ने PM मोदी के आगामी दौरे को लेकर तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों संग की बैठक

Varanasi Update: CM योगी ने PM मोदी के आगामी दौरे को लेकर तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों संग की बैठक

• LAST UPDATED : September 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Varanasi Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का दौरा 23 सितंबर को निर्धारित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी का दौरा किया और प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था और अन्य तैयारियों का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री मोदी का दौरा 23 सितंबर को निर्धारित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे। 23 सितंबर को पीएम मोदी के वाराणसी आगमन से पहले यूपी सीएम का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा। सीएम योगी आज देर रात वाराणसी पहुंचे और फिर 23 सितंबर को होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को वाराणसी का एक दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरे के दौरान वह वाराणसी को 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें अटल बोर्डिंग स्कूल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं। जैसा कि सरकार प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन की तैयारी कर रही है, उसी की तैयारियों का परीक्षण करने के लिए यूपी के सीएम योगी ने आज वहां पहुंचकर जायजा लिया।

  • प्रधानमंत्री के आगामी वाराणसी दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रम की तैयारी का मुख्यमंत्री ने समीक्षा की
  • मुख्यमंत्री ने अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा का निरीक्षण किया
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने एवं जीवन में तरक्की किए जाने का दिया आशीष
  • मुख्यमंत्री ने डिजिटल साइन बोर्ड पर लिखकर बच्चों के शिक्षा की गुणवत्ता भी परखी
  • साइन बोर्ड पर लिखने के दौरान मुख्यमंत्री अध्यापक की भूमिका में दिखाई पड़े
  • अटल आवासीय विद्यालय में पौधारोपण कर मुख्यमंत्री ने पर्यावरण के दिए संदेश
  • गंजारी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्थल का भी निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
  • प्रधानमंत्री के आगमन अवसर पर अधिकारियों के लिए निर्देश, कार्यक्रमों की युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तैयारी पूर्ण करें-योगी आदित्यनाथ
  • वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए से 12.25 एकड़ में बने अटल आवासीय विद्यालय के लिए हो चुके 80 एडमिशन

Also Read: Swami Prasad Maurya: हरदोई में भारतीय संविधान संदेश अभियान कार्यक्रम में पहुंचे सपा नेता को दिखाए काले झंडे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox