India News (इंडिया न्यूज़), World Breastfeeding Week: देहरादून के निजी चिकित्सालय में ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने दीप जाला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में कामकाजी महिलाएं नवजात शिशुओं का ध्यान नहीं रख पाती, जिससे उन्हें अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच में मनाया जाता है। जिसके चलते आज राजधानी देहरादून के निजी चिकित्सालय में ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने दीप जाला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों को विश्व स्तनपान दिवस की शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं को स्तनपान के लिए जागरूक होना जरूरी है। आज के समय में कामकाजी महिलाएं नवजात शिशुओं का ध्यान नहीं रख पाती, जिससे उन्हें अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए स्तनपान आवश्यक है। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने का काम किया जाता है और इसे एक अभियान के रूप में पूरे प्रदेश भर में चलाया जा रहा है।