होम / World Cup Final: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब टूटा, ये रहे हार के पांच बड़े कारण

World Cup Final: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब टूटा, ये रहे हार के पांच बड़े कारण

• LAST UPDATED : November 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में कंगारू की टीम ने इंडिया पर जीत दर्ज कर विश्व कप के खिताब पर 6 वीं बार अपना कब्जा जमा लिया है। इसके साथ काफी यादगार लम्हों के साथ वर्ल्ड कप भी खत्म हुआ। टीम इंडिया एक बार फिर आईसीसी की ट्राफी जीतने की दहलीज तक पहुंच कर वहां से वापस हो गई। ऐसे में अगर हार के बड़े कारणों की बात करे तो इस मैच में बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों तक को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक ने शानदार प्रद्रशन किया है और पूरे मैच में टीम इंडिया को वापसी करने का मौका तक नही दिया।

भारत की हार के पांच बड़े कारण

रन आउट के कई मौके गंवाए

भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 240 रन बनाए। भारतीय फील्डरों से कसी हुई फील्डिंग की उम्मीद थी। लेकिन टीम ने बड़े मौके पर निराश किया। भारतीय फील्डरों ने रन आउट के कई मौके गवाएं, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

सभी गेंदबाज़ खोटे सिक्के 

इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों ने बहुत प्रभावित किया, लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने फ्लॉप साबित हो गए है। बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने निराश किया। भारतीय टीम के गेंदबाज फीके नजर आए।

बल्लेबाज़ों ने किया मायूस

भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों ने अच्छा नजारा पेश किया, लेकिन भारतीय टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने लापरवाही भरे शॉट खेलकर विकेट खोए। भारतीय टीम ने सिर्फ दो बल्लेबाजों ने 50 रन का आकड़ा छूया। बाकी बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला।

राहुल ने कई मिसफील्ड की

भारतीय गेंदबाजों ने एक्सट्रा रन लुटाए। शुरूआती ओवर में शमी अपनी लाइन और लेंग्थ से भटके। बाकी गेंदबाजों का भी यही हाल रहा। भारतीय टीम के गेंदबाज लगातार खराब गेंदबाजी करते रहे। इसके अलावा विकेटकीपर केएल राहुल ने कई मिसफील्ड की।

ट्रेविस हेड ने मौका नही दिया 

भारत के 240 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट आउट होने के बाद भारतीय फैंस की उम्मीदें बाकी थीं, लेकिन ट्रेविस हेड ने मौका नहीं दिया।

Also Read: World Cup 2023: घर बैठकर लोग रोए तो मैदान पर रोहित, कोहली, शमी और…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox