होम / Bihar Reservation: बिहार में 75% आरक्षण हुआ लागू, नीतीश सरकार का ऑफिसियल नोटिफिकेशन आया

Bihar Reservation: बिहार में 75% आरक्षण हुआ लागू, नीतीश सरकार का ऑफिसियल नोटिफिकेशन आया

• LAST UPDATED : November 21, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Bihar Reservation: राज्य बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अब 75 फीसदी आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। राज्य के मुख्यमंत्री ने इसको लेकर गजट प्रकाशित कर दिया है। जिसमें शिक्षण संस्थानों और नौकरी में अनुसूचित जाति/जनजाति, ईबीसी और ओबीसी के अंदर आने वाले सभी लोगो को 75 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। जिसे मंगलवार 21 नवंबर से लागू कर दिया गया है, जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार सरकार ने आरक्षण की सीमा में कुल 15 प्रतिशत का इजाफा किया है।

राज्यपाल के द्वारा बिल पर लगाई गई मुहर

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के समय आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया था, जिसे 9 नवंबर को दोनों सदन में पास किया गया। इस बिल में आरक्षण का दायरा बढ़ाकर कुल 75 प्रतिशत करने का प्रावधान था। बता दें कि इस बिल को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया था। इसी दौरान दिल्ली से लौटते ही राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने इस बिल पर अपनी मोहर लगा दी।

अब किसे कितना मिलेगा आरक्षण

इस बिल के लागू होने के बाद बिहार में अब एससी को 20 फीसदी, एसटी को दो फीसदी. अति पिछड़ा को 25 फीसदी और पिछड़े वर्ग को 18 फीसदी आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। साथ ही जेनरल वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को भी मिलने वाला 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान हमेशा की तरह लागू रहेगा। तो वहीं शिक्षण संस्थानों से लेकर सरकारी नौकरी में पिछले वर्ग दलित और महादलित को इस आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। इस वर्ग के छात्रों को सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में भी इसका लाभ मिलेगा।

Also Read: Lashkar-e-Taiba as terror organisation: पुराना दोस्त इजरायल फिर भारत के साथ आया, इस बार…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox