India News UP (इंडिया न्यूज़),Happy Holi 2024: पूरे देश में होली के पवन पर्व की तैयारीयां चल रही है। इस साल कल यानि 25 मार्च 2024 को होली मनाई जाएगी। साथ ही होलिका दहन 24 मार्च 2024 को है। होलिका दहन का पर्व फल्गूना मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाएगा। पूर्णिमा के दिन फूलों की होली खेली जाएगी। फाल्गुन माह की मस्ती बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को होती है। वे गालों पर गुलाल लगाते हैं और मस्ती करते हैं। लोग एक-दूसरे को रंगों से रंगते हैं और एक-दूसरे को गुझिया खिलाते हैं। इस होली में जब ऊंच-नीच का भेद मिट जाता है तो लोग अपने दोस्तों और परिचितों को शुभकामनाएं भी देते हैं।
बच्चे अपने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। होली के इस शुभ अवसर पर लोग दूर-दराज के दोस्तों और रिश्तेदारों को वीडियो कॉल करते हैं और उन्हें होली की शुभकामनाएं देते हैं। होली के मौके पर हमने कुछ चुनिंदा शुभकामनाएं और कविताएं तैयार की हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
होली के रंगों की तरह आपकी जिंदगी भी
खुशियों से भर हो, यहा मेरी कामना है।
आपको और आपके परिवार को होली के पावन अवसर पर,
मेरे और मेरे परिवार की ओर से,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
रास रचाए गोकुल में कन्हैया,
होली में मन बन जाए रंग रसिया,
सजे रंगों की साज द्वारे-द्वारे,
आज भी गोपियां कान्हां राह निहारें!!
हैप्पी होली 2024
रंगों की हो भरमार,
ढेरों खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है ईश्वर से हमारी बारंबार।।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!!वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ रहा गुलाल,
रंग बरसे नीले, हरे औ लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
Happy Holi 2024
खुदा करे हर दिन चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए।
कभी दूर न हो आपके चेहरे की हंसी,
ये होली का त्योहार ऐसा मेहरबान बनकर आए!!
Happy Holi 2024
ये भी पढ़ें:- UP News: होली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा! बिजली को लेकर बड़ी खुशखबरी