India News UP (इंडिया न्यूज़),Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हैं। यहां उनकी हनुमान कथा चल रही है। यहां उन्होंने मुरादाबाद शहर का नाम बदलने की मांग उठाई है। इसके पीछे उन्होंने कई कारण भी गिनाए हैं।
ये भी पढ़ें:- UP Weather: फिर बदलेगा यूपी का मौसम! प्रदेश में इस दिन झमाझम बारिश के आसार
कथा के दौरान धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि देश में इतने नाम बदल गए। जब फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या हो सकता है। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज हो सकता है तो मुरादाबाद को अब माधवनगर कर ही दिया जाए। कौन सी बड़ी बात है। इसके लिए धीरेंद्र शास्त्री ने कारण बताए हैं।
उन्होंने कहा, “जिस नगर में सिद्धबली हनुमान मंदिर हो, हरिहर मंदिर हो, गड़गंगा हो, शीतला माता का मंदिर हो, कालका माता मंदिर नीम करौली बाबा का मंदिर हो, माता स्वयं गंगा जहां प्रकट हुई हों, ऐसे नगर को मुरादाबाद कहना इन मंदिरों की अवहेलना है। मुरादाबाद को माधव नगर कर देना चाहिए।”
हरिहर मंदिर में शुरू होनी चाहिए पूजा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान कथा के दौरान मीडिया की भी जमकर तारीफ की है। धीरेंद्र शास्त्री ने यहां पर बहुत पावन धाम हरिहर मंदिर हैं। उस मंदिर में किसी कारणवश पूजा बंद है। आज भी वहां से आवाज आती है और अब आवाज यहां तक भी आ गई है। मेरी लोगों से यही अपील है कि हरिहर मंदिर जल्द से जल्द पूजा फिर से प्रारंभ होनी चाहिए। इसके साथ ही हरिहर मंदिर में भी अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- UP News: सपा नेता गायत्री प्रजापति के घर ED की रेड, जानें पूरा मामला