Sunday, May 19, 2024
HomeEducationUP Board Calendar 2025: यूपी बोर्ड ने जारी किया कैलेंडर, बताया अगले...

UP Board Calendar 2025: यूपी बोर्ड ने जारी किया कैलेंडर, बताया अगले साल किस महीने होंगे बोर्ड परीक्षा

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Board Calendar 2025:यूपी बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों में करियर काउंसलिंग के साथ सभी गतिविधियां शनिवार को होगी। प्रदेश भर में यूपी बोर्ड से 27 हजार से अधिक स्कूल संबंधित है। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने नए  शैक्षणिक सत्र 2024-25 का कैलेंडर शुक्रवार को जारी किया। नए कैलेंडर की सबसे अहम बात यह है कि राज्य के स्कूलों में प्रत्येक शनिवार को करियर काउंसिल की क्लास का आयोजन करवाया जाएगा।

यूपी बोर्ड के स्कूलों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को लंच के बाद दो पीरियड में करियर काउंसलिंग की क्लास चलेगी। इन करियर काउंसलिंग की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा अभियान को दी गई है। इन क्लास के माध्यम से बच्चों को  करियर बनान के आवश्यक गुण, साइकोमेट्रिक टेस्ट, करियर चॉइस-केस स्टडी, करियर चॉइस-कैसे शौक करियर को आगे बढ़ा सकते हैं, करियर के बारे में जानकारी ढूंढना, सेल्फ डेवलपमेंट जैसे बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Also Read- UP Crime: लखनऊ में दो गुटों में गोली चलने से एक की मौत, इलाके में दहशत

  • क्लास 9 और 11 की बोर्ड परीक्षाएं जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में लिए जाएंगे।
  • क्लास 9 और 11 की बोर्ड परीक्षा की नंबर फरवरी 2025 के तीसरे सप्ताह में वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे
  • क्लास 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक
  • क्लास 12 प्री बोर्ड प्रैक्टिकल जनवरी 2025 दूसरा सप्ताह
  • क्लास 10 और 12 की प्री बोर्ड लिखित परीक्षा-जनवरी 2025 तीसरा सप्ताह
  • बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित मासिक टेस्ट-मई के तीसरे सप्ताह में
  • वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित मासिक टेस्ट-जुलाई अंतिम सप्ताह
  • अर्धवार्षिक परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं-सितंबर का अंतिम सप्ताह
  • अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा- अक्टूबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में
  • अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना नवंबर प्रथम सप्ताह
  • बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित मासिक टेस्ट-नवंबर अंतिम सप्ताह
  • वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित मासिक टेस्ट-दिसंबर अंतिम सप्ताह
  • सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम पूर्ण होने की तिथि-जनवरी 2025 प्रथम सप्ताह

Also Read- UP News: सिंगर अंजलि द्विवेदी पर जानलेवा हमला! हाईवे पर कार में मारी टक्कर, जानें खबर

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत ITV(India News)से की है। ये इंडिया न्यूज़ के साथ पिछले 11 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular