Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP: ओबीसी आरक्षण पर मायावती बोलीं- कांग्रेस के रास्ते पर भाजपा, दोगले...

UP: ओबीसी आरक्षण पर मायावती बोलीं- कांग्रेस के रास्ते पर भाजपा, दोगले चेहरों से सतर्क रहने की दी सलाह

- Advertisement -

UP

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। नगर निकाय में ओबीसी आरक्षण को लेकर यूपी में सियासत जारी। गुरुवार को मायावती ने कांग्रेस-भाजपा और सपा को जमकर कोसा। मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार पूववर्ती कांग्रेस सरकार के रास्ते पर चल रही है।

मायावती की तीन बड़ी बातें

1. कांग्रेस ने केन्द्र में अपनी सरकार के चलते पिछड़ों के आरक्षण सम्बन्धी मण्डल कमीशन की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया। साथ ही SC, ST आरक्षण को भी निष्प्रभावी बना दिया। और अब, बीजेपी भी, इस मामले में कांग्रेस के पदचिन्हों पर ही चल रही है। अति चिन्तनीय।

2. सपा सरकार ने भी खासकर अति पिछड़ों को पूरा हक नहीं दिया। SC, ST का पदोन्नति में आरक्षण खत्म कर दिया। इससे सम्बन्धित बिल को सपा ने संसद में फाड़ दिया तथा इसेे पास भी नहीं होने दिया। इन सभी वर्गों के लोग सावधान रहें।

3. जबकि बी.एस.पी. सरकार में SC, ST साथ-साथ अति पिछड़ों व पिछड़ों को भी आरक्षण का पूरा हक दिया गया। अतः अब आरक्षण पर बड़ी-बड़ी बातें करने से सपा व अन्य पार्टियों को भी कोई लाभ मिलने वाला नहीं। ये सभी वर्ग इन दोगले चेहरों से भी सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें: UP: 24 जिलों के लापरवाह अफसरों पर योगी की गाज, जनशिकायतों में हुई बड़ी लापरवाही

Connect Us Facebook | Twitter 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular