Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP Election Third Phase Voting on 59 Seats: बुंदेलखंड और फिरोजाबाद सहित...

UP Election Third Phase Voting on 59 Seats: बुंदेलखंड और फिरोजाबाद सहित 59 सीटों पर 20 फरवरी को होगा तीसरे चरण के लिए मतदान

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Election Third Phase Voting on 59 Seats: शनिवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे। प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान करवाए जाएंगे, जिनके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। तीसरे चरण में बुंदेलखंड, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, इटावा, समेत 59 सीटों पर मतदान किया जाएगा।

UP Election First Phase Voting on 58 Seats: शामली और मुजफ्फरनगर सहित 58 सीटों पर 10 फरवरी को होगा पहले चरण के लिए मतदान

तीसरे चरण में मतदान वाली सीटें UP Election Third Phase Voting on 59 Seats

तीसरे चरण के चुनाव में बुंदेलखंड सहित 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा। तीसरे चरण में शामिल की गयी सीटों में हाथरस (सु), सादाबाद, सिकंदर राव, टूंडला (सु), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मरहारा, जलेसर (सु), मैनपुरी, भोगांव, किशनी (सु), करहल, कैमगंज (सु), अमृतपुर, फरुर्खाबाद, भोजपुर, छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (सु), जसवंतनगर, इटावा, भरथना (सु), बिधूना, दिबियापुर, औरैया (सु), रसूलाबाद (सु), अकबरपुर-रानिया, सिकंदरा, भोगनीपुर, बल्हिौर (सु), बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, शीशमऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर कैंट, महाराजपुर, घाटमपुर (सु), माधौगढ़, कालपी , उरई,(सु) बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (सु), गरौठा, ललितपुर, मेहरौनी (सु), हमीरपुर, राठ (सु), महोबा और चरखारी हैं।

UP Election Second Phase Voting on 55 Seats: सहारनपुर और शाहजहांपुर सहित 55 सीटों पर 14 फरवरी को होगा दूसरे चरण के लिए मतदान

Read More: Yogi Government Approved VRS of Aseem Arun: कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरूण का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आवेदन योगी सरकार ने किया मंजूर, भाजपा से कन्नौज सदर से लड़ेंगे चुनाव

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE
Vaibhav Shukla
Vaibhav Shuklahttps://barista168.com/
Sub-Editor @ India News, Everything seems impossible until it's done.
RELATED ARTICLES

Most Popular