Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशUP NEWS: अयोध्या धाम से पवित्र मिट्टी कलश में रखकर जाएगी अमरावती,...

UP NEWS: अयोध्या धाम से पवित्र मिट्टी कलश में रखकर जाएगी अमरावती, हनुमान जी की 111 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित

- Advertisement -

(UP NEWS: Amravati will go from Ayodhya Dham keeping the holy soil in the urn): महाराष्ट्र के अमरावती में हनुमान जी की 111 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके लिए अयोध्या धाम से राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी की पवित्र मिट्टी कलश में रखकर अमरावती जाई जा रही है। कलश में रखी मिट्टी भक्ति शक्ति मंगल रथ अमरावती के लिए रवाना हुआ।

  • हनुमान जी की 111 फुट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी
  • राम जन्मभूमि पवित्र मिट्टी कलश में रखकर अमरावती जाई जा रही
  • हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट अमरावती निर्माण करवा रहा

 

111 फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति

9 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे के दौरान हनुमानगढ़ी से रवाना हुई थी। जिसे आज अयोध्या के सर्किट हाउस से रवाना किया गया। यह भव्य 111 फुट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट अमरावती निर्माण करवा रहा है और इसकी साक्षी बनेगी महाराष्ट्र की सांसद नवनीत रवि राणा और विधायक रवि राणा।

भव्य हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित

इन दोनों के प्रयास से अमरावती में भव्य हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। शिलान्यास के समय राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी की पवित्र मिट्टी उसमें रखी जाएगी।

ALSO READ: Laksar News: किसानों को लिक्विड खाद की मनमानी पर भड़के तोमर किसान संगठन, समिति का किया घेराव

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular