Friday, July 5, 2024
HomeBreaking NewsUP News : NIA की जांच में सामने आया लॉरेंस बिश्रोई का...

UP News : NIA की जांच में सामने आया लॉरेंस बिश्रोई का बडा खूलासा, यूपी से खरीदे विदेशी कारतूस और असलहे

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) UP News लखनऊ : UP News एनआईए की गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई को लेकर के जारी है।

पूछताछ के दौरन कई बाते सामने निकल कर आई हैं। सूत्रो का कहना है कि लॉरेंस ने यूपी से विदेशी हथियारो को खरीदा था।

लॉरेंस ने खुद कबुला गुनाह

पंजाब की बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई के खिलाफ चल रही जांच में यह बात सामने आई हैं कि उन्होंने यूपी से हथियार खरीदे थे।

सूत्रों का कहना है कि बीते चार सालो के दौरान लॉरेंस ने यूपी से लगभग दो करोड़ रूपए से ज्यादा के विदेशी असलहे और कारतूस खरीदे थे। यह बात (NIA) से पूछताछ के दौरान लॉरेंस ने कबुली है।

हथियारों की खरीद बिक्री का करते थे धंधा

एनआईए की पुछताछ में लॉरेंस ने बताया कि खुर्जा के असलहा तस्कर कुरबान और उसके रिश्तेदार से लॉरेंस ने हथियार खरीदे थे। गाजियाबाद के कुख्यात रोहित चौधरी के जरिए असलहा तस्कर कुरबान से लॉरेंस मिला हुआ था।

बताया जा रहा है यह दोनों हथियारों की खरीद बिक्री का भी धंधा करते थे। 2017 में पटियाला की जेल में रोहित चौधरी और लॉरेंस की मुलाकात हुई थी।

एके-47 कहा से आई

सिध्दू मूसेवाला की हत्या में इस्तेमाल हुई एके-48 लॉरेंस ने खुर्जा के इमरान से 2021 में खरीदी थी.कुख्यात रोहित चौधरी के जरीए लॉरेंस असलहा तस्कर से मिला था ।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता से भी कनेक्शन की बात सामने आई और अयोध्या के भी नेता से भी कनेक्शन बताया गया था।

बाहुबली नेता विकास सिंह के साथ अच्छे कनेक्शन

लॉरेंस ने NIA से अपने अयोध्या के बाहुबली नेता विकास सिंह के साथ अच्छे कनेक्शन के बारे में भी बताया था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गोल्डी बराड़ और लॉरेंस कथित तौर पर शामिल थे।

मूसेवाला की पिछले साल 29 की उम्र में ही पंजाब के मनसा जिलें में गोली लग कर मौत हो गई थी। हालांकि बीते सप्ताह को ही दिल्ली पुलिस ने साइबर सिटी गुरूग्राम से 10 शार्प शुटरों को गिरफ्तार किया था।

Also Read – दो बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मंदिर में रचाई शादी, बालेश्वर नाथ मंदिर में लिए फेरे

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular